भारत की बॉक्सर मैरी कॉम ने इतिहास रच दिया है । वह दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गईं हैं जिसने विश्व चैंपियनशिप में आठ मेडल जीते हैं । विश्व चैंपियनशिप 2019 में मैरी कॉम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है । मैरी कॉम ने क्वाटर्रफ़ाइनल में कोलंबिया की इनग्रिट वेलेंसिया को 5-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है ।
इसके साथ ही ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो गया है । मैरी कॉम विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में पहली मुक्केबाज बनीं हैं जिन्होंने 8 विश्व पदक जीते हैं । वह पिछले साल नई दिल्ली में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीतने के बाद क्यूबा के पुरुषों के दिग्गज फेलिक्स सैवन के 7 पदकों की बराबरी की थी । इस बार उन्होंने फेलिक्स से आगे बढ़ते हुए आठवां पदक भी अपने नाम कर लिया है ।
शंभूनाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार