अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की नसीराबाद नगरपालिका के अध्यक्ष पद के उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। सोमवार को नाम वापस लेने के आखिरी दिन एक निर्दलीय पूनम सांखला के नाम वापस लेने से तसवीर साफ हो गई।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक अब दस नवंबर को होने वाले मतदान में नगरपालिका के चुने हुए बीस पार्षद अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चुनावी मैदान में कांग्रेस से ऋतुका सोनी, भाजपा से अनिता मित्तल तथा भाजपा की बागी निर्दलीय सरोज बिस्सा मैदान में है।
नसीराबाद नगरपालिका बहुत छोटी है और यहां केवल बीस वार्ड ही नागरिक क्षेत्र के है। शेष पर छावनी क्षेत्र होने के कारण नसीराबाद केन्टोंमेंट बोर्ड प्रभावी रहता है। छोटी नगरपालिका के बावजूद कांग्रेस-भाजपा के लिए यह प्रतिष्ठा का चुनाव होगा।
कार की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत
अजमेर जिले के किशनगढ़ स्थित गांधीनगर थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुष्ट जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित बजरंग कॉलोनी निवासी बुजुर्ग महिला गौरादेवी सैन सड़क पार कर रही थी तभी स्कॉर्पियो कार ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर ही इस बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची गांधीनगर थाना पुलिस ने मृतका के शव को किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचाया। यह स्कॉर्पियो कार सरकारी बताई जा रही है।