नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि दो साल के बाद अब ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में पुन: चादर, कंबल मुहैया कराए जाएंगे तथा पर्दे लगाए जाएंगे।
रेलवे बोर्ड के यात्री विपणन निदेशालय ने सभी महाप्रबंधकों को आज जारी एक परिपत्र में 11 मई 2020 को कोविड प्रोटोकॉल के कारण वातानुकूलित कोचों में चादर, कंबल एवं पर्दों के उपयोग पर रोक लगाने संबंधी आदेश को वापस लिए जाने की जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार सभी ज़ोनल रेलवे सुनिश्चित करेंगी कि उनकी गाड़ियाें में यात्रियाें को कोविड पूर्व काल की भांति सामान्य रूप से चादर एवं कंबल उपलब्ध कराएं जाएं और एसी-2 एवं एसी-1 कोचों में पर्दे भी लगाए जाएं। उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर सभी गाड़ियों में ये सुविधा आरंभ हो जाएगी।