Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : डाक विभाग की एईपीएस के जरिए घर बैठे भुगतान पा रहे आमजन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : डाक विभाग की एईपीएस के जरिए घर बैठे भुगतान पा रहे आमजन

अजमेर : डाक विभाग की एईपीएस के जरिए घर बैठे भुगतान पा रहे आमजन

0
अजमेर : डाक विभाग की एईपीएस के जरिए घर बैठे भुगतान पा रहे आमजन

अजमेर। कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बीच नकद राशि की जरूरत पडने पर अब बैंक के जाने की जरूरत नहीं रही। भारतीय डाक विभाग की एईपीएस योजना के जरिए घर बैठे भुगतान प्राप्त करने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। गत सोमवार तक अजमेर डाक मण्डल ने रिकार्ड 713 बैंक खाता धारकों को 23,23,100 रुपए की राशि का भुगतान कर राजस्थान में एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

डाकघर अजमेर मण्डल के प्रवर अधीक्षक पवन कुमार शर्मा के अनुसार मुख्य डाकघर के पोस्टमेन स्टाफ ने मंगलवार को अपना पिछला दो मई का 9,01,950/- का भुगतान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 289 बैंक खाता धारकों को 9,44,600 रुपए का भुगतान कर प्रदेश में रिकार्ड कायम किया है।

यह भी पढें
अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र के बाद लोहाखान तक पहुंचा ‘कोरोना’
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3193, एक की मौत
कांस्टेबल पत्नी की हत्या करने वाला हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी
देश के चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार
पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए उत्पाद शुल्क बढ़ा
पीपल पूर्णिमा पर लगा कोरोना का ‘ग्रहण’
देश में कोरोना के रिकार्ड 2958 नए मामले, मृतकों की संख्या बढकर 1694
ब्रिटेन में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या इटली से अधिक
कोरोना से विश्व में 36.62 लाख संक्रमित, 2.57 लाख की मौत

जिला प्रशासन से अनुमति मिलने व कर्फ्यू पास जारी होने के बाद बीते शुक्रवार से कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आज दिन तक लगभग सात लाख का भुगतान अन्दर कोट, नला बाज़ार, शान्ति नगर, मलूसर रोड, नवाब का बेड़ा, डिग्गी चौक, लौंगिया मौहल्ला, नया बाज़ार व धान मंडी इलाके में किया जा चुका है। कुछ जायरीनों को भी भुगतान किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस योजना के शुरुआत में सात अप्रेल को अजमेर मण्डल ने 136 बैंक खाता धारकों को केवल 2,73,300 रुपए का भुगतान कर शुरुआत की थी। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग बीस लाख रुपए से अधिक का भुगतान किया जा रहा है।

AEPS के तहत पोस्टमैन विष्णु प्रकाश शर्मा ने मंगलवार को विधायक अनिता भदेल के घर जाकर उनके बैंक खाते से 10,000 रुपए का भुगतान किया गया। विधायक ने इस योजना की सराहना की गई व बताया कि लॉकडाउन में सोशल डिस्टनसिंग की पालना करवाने यह योजना कारगर साबित हो रही है।

भुगतान की सीमा बढ़ने के साथ ही अभिषेक सिंह पोस्टमैन ने पिछले चार दिन से लगातार एक एक लाख रुपए भुगतान कर बेहतर सेवा दी हैं। यह सुविधा किसी भी नजदीकी डाकघर के माध्यम से, उसके क्षेत्र में डाक वितरण के लिए आने वाले पोस्टमैन अथवा फ़ोन कर घर पर बैठे निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है। अजमेर क्षेत्र क़े लिए 0145 – 2432145 तथा किशनगढ़ क्षेत्र के लिए 01463 – 242300 पर कॉल कर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स