पश्चिम बंगाल में NRC का खौफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। बंगाल में ऐसी अफवाह फैली हुई है कि जल्द ही राज्य में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) लागू किया जा सकता है। वही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में एनआरसी की प्रक्रिया लागू नहीं होगी। लेकिन इन सभी अफवाहों के बीच स्वास्थ्य विभाग में जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। NRC का खौफ बंगाल में इस कदर फैला हुआ है कि लोग राज्य में एनआरसी की प्रक्रिया लागू होने से पहले जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में लगे हुए है।
NRC के खौफ से मौतें
सूत्रों के मुताबिक राज्य में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है। ये सभी NRC को लेकर खौफ से हुई मौतें बताई जा रही है।
बता दें कि असम में नागरिक रजिस्टर, जिसमें से 19 लाख लोगों के नाम हटा दिए गए हैं, लागू किए जाने को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में NRC लगू होनी चाहिए।
वहीं पश्चिम बंगाल सरकार डिजिटल राशन कार्ड जारी कर रही है, जिससे ऐसी अटकलें बढ़ गई हैं कि राज्य में एनआरसी की प्रकिया कभी भी शुरू हो सकती है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 अक्टूबर को कोलकाता का दौरा करेंगे।