नयी दिल्ली । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सोमवार को प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) की परित्यक्त पत्नियों की शिकायतों के निवारण के लिये एक विशेष प्रकोष्ठ स्थापित करने के निर्देश दिये।
गांधी ने महिला एवं बाल विकास सचिव राकेश श्रीवास्तव और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के साथ एक बैठक के दौरान कहा कि एनआरआई की परित्यक्त पत्नियों की शिकायतों के समाधान के लिये एक विशेष प्रकोष्ठ स्थापित किया जाना चाहिए और इसे संबंधित मामलाें की नियमित निगरानी तथा समीक्षा करनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि परित्यक्त महिलाओं के मामलों को अदालत में देख रहे अधिवक्ताओं को आयोग के प्रकोष्ठ के साथ साप्ताहिक बैठक करनी चाहिए। श्रीमती गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।