मुंबई। महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फोन टैपिंग घोटाले के सिलसिले में मुम्बई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडेय को गिरफ्तार किया है। ईडी ने उन्हें धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया हैं।
सूत्रों ने बताया कि एनएसई कर्मचारियों के कथित फोन टैपिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पूर्व पुलिस प्रमुख आज ईडी के सामने पेश हुए। एजेंसी ने उनसे सोमवार को भी पूछताछ की थी। वह 30 जून को सेवानिवृत्त हुए हैं। ईडी के सूत्रों ने बताया कि संजय पांडे पर कई आरोप हैं।
वहीं, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की रंगदारी के मामले में ईशा पांडेय और मुंबई के एक अन्य पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह से पूछताछ की गई है।
सीबीआई और ईडी दोनों ने संजय पांडेय के खिलाफ एनएसई कर्मचारियों के कथित अवैध फोन टैपिंग में मामला दर्ज किया है। ईडी ने इस महीने की शुरुआत में ‘को-लोकेशन’ घोटाला मामले में भी उनसे पूछताछ की थी।