अजमेर। अजमेर में पुरानी मण्डी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक प्रथम अंजना शुभम, विशिष्ट अतिथि पार्षद अशोक मुद्गल व नकुल थे। शिविर के दौरान छात्राओं ने विद्यालय के सौंदर्यीकरण, रंगाई, वृक्षारोपण, योगाभ्यास, जनजगारण रैली सरीखी कई शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लिया।
बीकानेर से आए राज्य एनएसएस प्रभारी आशीष रामावत, सतीष व दिल्ली से आई विषेष वार्ताकार भावना वाजपेयी ने शिविर का अवलोकन। कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस विभाग से सज्जन कुमार ने शिरकत कर स्वंयसेवकों का मनोबल बढाया।
शिविर संयोजक एवं प्रधानाचार्य गीता जिरोतिया ने शिविरार्थी छात्राओं को एनएसएस के उद्देश्यों एवं सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एनएसएस से बच्चों में समाज सेवा की भावना का संचार होता है।
एनएसएस प्रभारी व्याख्याता मीता यादव के नेतृत्व में एनएसएस की स्वयंसेवक छात्राओं ने सभी आयोजित कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में सहयोग किया गया।