झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझंनुं कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने कांग्रेस के अग्रिम छात्र संगठन एनएसयूआई के एक कार्यकर्ता और उसके साथी को छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने बताया कि को मोरारका कॉलेज की तीन छात्राएं शुकव्रार को कॉलेज से बाहर जा रही थी कि कथित एनएसयूआई कार्यकर्ता अंकित धायल अपने एक साथी नितिन के साथ कॉलेज आया और उनमें से एक छात्रा को मित्रता करने का प्रस्ताव दिया, साथ ही धमकी दी कि उसने उसका प्रस्ताव नहीं माना तो वह देख लेगा।
सूत्रों ने बताया कि इस पर घबराई छात्राओं ने पुलिस सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस अविलम्ब मोरारका कॉलेज पहुंची, जहां दोनों युवकों को दबोच लिया और अपने साथ कोतवाली ले गई। पुलिस को छात्राओं ने भी अपनी आपबीती बताई। अब एनएसयूआई के पदाधिकारी अंकित से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
उधर, संगठन के कुछ पदाधिकारियों का कहना है कि अंकित धायल का एनएसयूआई से कोई लेना देना नहीं है। जबकि कुछ यह कहते हुए बात को दबाने में लगे हैं कि अंकित ने पांच—छह महीने संगठन को छोड़ दिया है।
इधर, विरोधी छात्र संगठन ने सोशल मीडिया पर अंकित की करतूत और अंकित का एनएसयूआई से रिश्तों का प्रमाण वायरल करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने फिलहाल दोनों युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया हैं।