नयी दिल्ली । यौन शोषण को लेकर जारी ‘मी टू’ अभियान के बीच कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने इस्तीफा दे दिया है। एनएसयूआई अध्यक्ष पर संगठन की एक पदाधिकारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।
कांग्रेस सूत्रों ने मंगलवार को इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि एनएसयूआई अध्यक्ष पर संगठन से जुड़ी एक पदाधिकारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए इसे गंभीरता से लिया और उन्हें तत्काल इस्तीफा देने को कहा था।
यह पूछने पर कि कांग्रेस अध्यक्ष ने श्री खान का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, उन्होंने कहा कि जब खुद कांग्रेस अध्यक्ष ने इस घटना पर नाराजगी जतायी और एनएसयूआई अध्यक्ष को पद छोड़ने को कहा है तो इस्तीफा स्वीकार करने और नहीं करने संबंधी सवाल औचित्यहीन हो जाता है। खान पर छत्तीसगढ की रहने वाली छात्र इकाई की एक पदाधिकारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था और इसकी जांच के लिए एक समिति का भी गठन किया गया था।