अजमेर। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के चलते कॉलेजों की परीक्षाएं निरस्त करवाकर आगामी कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी के गेट पर अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी छात्र जमीन पर लेट गए और दंडवत प्रणाम कर यूनिवर्सिटी प्रशासन पर उनकी मांगों पर विचार करने को कहा। छात्रों ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा।
एनएसयूुआई जिलाध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि कोरोना का प्रकोप लगातार बढ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कॉलेजों की परीक्षा नहीं कराने का फैसला लिया है। ऐसे में बिना परीक्षा कराए विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाए।