नयी दिल्ली । देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में 4350.32 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 2925.59 करोड़ रुपये की तुलना में 48.7 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने शनिवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय परिणाम जारी किया जिसके अनुसार इस वर्ष मार्च में समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय 22545.61 करोड़ रुपये रही जबकि वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही में यह राशि 23617.83 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने इस वर्ष मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में 11749.89 करोड़ रुपये का लाभ कमाया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में अर्जित 10343.17 करोड़ रुपये की तुलना में 13.60 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में कंपनी की कुल आय भी 85207.95 करोड़ रुपये की तुलना में 8.18 प्रतिशत बढ़कर 92179.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।
वर्ष 2018-19 में एनटीपीसी ग्रुप का मुनाफा 12633.45 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 10501.50 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 20.3 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में एनटीपीसी ग्रुप की कुल आय 97537.34 करोड़ रुपये रही जो वर्श 2017-18 में अर्जित कुल आय 89641.59 करोड़ रुपये की तुलना में 8.81 प्रतिशत अधिक है। निदेशक मंडल ने वर्ष 2018-19 के अंतिम 25 प्रतिशत अंतिम लाभांश का प्रस्ताव किया है। कंपनी के शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपये हैं। इस तरह शेयरधारकों को 2.50 रुपये का अंतिम लाभांश मिलेगा। कंपनी ने 35.80 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश दिया था।