चीनी कंपनी Nubia ने भारत में Red Magic 3S गेमिंग स्मार्टफोन पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन गेम खेलने वाले दीवानो के लिए पेश किया गया है। बता दें, इसे बीते महीने चीन में लॉन्च किया गया था। तो चलिए जानें स्मार्टफोन की खास बातें –
Nubia Red Magic 3S price in India
इसी भारत में कीमत 35,999 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है। 8GB रैम वाला फोन मेका सिल्वर (स्पेस ग्रे) और 12 जीबी वाला साइबर शेड (रेड और ब्लू) कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 21 अक्टूबर से शुरू होगी।
Nubia Red Magic 3S specifications
इसमें 6.65 इंच का फुल HD+ (1080×2340 पिक्सल) एचडीआर एमोलेड है, इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम है। यह एंड्रॉयड पाई पर आधारित रेडमैजिक ओएस 2.1 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.75 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4G वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।