नुबिया ज़ेड18 को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर भी लिस्ट किया जा चुका है जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स सामनें आई थी। वहीं अब कंपनी ने इस पावरफुल फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। नुबिया ने माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो के जरिये लॉन्च ईवेंट शेयर किया है। इस इन्वाईट से कंपनी ने घोषणा की है कि नुबिया ज़ेड18 5 सितंबर को टेक मंच पर पहली बार पेश किया जाएगा।
nubia z18 के फीचर्स
1.फोन में 2160 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.88-इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले देखने को मिल सकती है।
2.नुबिया का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 6जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च किया जाएगा।
3.इन दोनों वेरिएंट्स में क्रमश: 128जीबी मैमोरी और 64जीबी की स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
4.नुबिया ज़ेड18 एंडरॉयड ओरियो आधारित होगा तथा क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करेगा।
5.ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 630 देखने को मिल सकता है।
6.नुबिया ज़ेड18 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 24-मेगापिक्सल का तथा 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा।
7.सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
8.नुबिया ज़ेड18 को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन 4जी वोएलटीई के साथ ही डुअल सिम व यूएसबी टाईप-सी जैसे फीचर्स से लैस होगा और इसमें 3,050एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।