टीकमगढ़ । मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला मुख्यालय पर आज एक निजी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के दौरान छात्रों के दो समूहों में विवाद के बाद मारपीट की स्थिति बन गयी और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कुर्सियां भी फेकी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार किसी बात को लेकर छात्रों के दो समूहों में विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने फोन पर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद चार पांच लोग स्कूल परिसर पहुंचे और देशी कट्टे से कथित तौर पर फायरिंग भी की। इसके अलावा उन्होंने कुर्सियां भी फेकी।
इस दौरान विद्यार्थियों में भगदड़ मच गयी और कुछ बच्चों को गिरने के कारण भी चोट आयी है। लगभग आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया। सूत्रों ने कहा कि उपद्रव करने वाले स्थानीय टेहरी निवासी बताए जा रहे हैं। वे घटना के बाद से गायब भी हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।