Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14.87 करोड़ के पार - Sabguru News
होम World Asia News विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14.87 करोड़ के पार

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14.87 करोड़ के पार

0
विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14.87 करोड़ के पार
Number of corona infected 14.87 crore crossed in the world
Number of corona infected 14.87 crore crossed in the world
Number of corona infected 14.87 crore crossed in the world

वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नयी दिल्ली। विश्व में कोरोना संक्रमण का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस वायरस के संक्रमण से जहां अभी तक 14.87 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं वहीं 31.35 लाख के अधिक लोगाें की मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 करोड़ 87 लाख 35 हजार 278 हो गयी है, जबकि 31 लाख 35 हजार 531 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या 3.21 करोड़ से अधिक हो गयी है जबकि 5,73,381 मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में चौथे स्थान पर है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 79 लाख 97 हजार 267 हो गयी है। अब तक 2, 01,187 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे एक करोड 44 लाख 41 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि इसके संक्रमण से 3,95,022 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 55.95 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1,03,762 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 47.25 लाख के पार पहुंच गयी है और 1,07,167 लोगों की मौत हो चुकी है।

तुर्की एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में ब्रिटेन से आगे निकल गया है और यहां अब तक 47.10 लाख अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 39,057 लाेगों की जान जा चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 44.25 लाख से अधिक हो गयी है और 1,27,705 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। इटली में संक्रमितों की संख्या 39.81 लाख हो गयी है और 1,19,912 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से 34.96 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 77,855 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में जर्मनी 10वें स्थान पर है और यहां इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 33.38 लाख हो गई है और 82,326 लोगों की मौत हो चुकी है। अर्जेंटीना में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 29.05 लाख से अधिक हो गयी है और इसके संक्रमण से 62,599 लोगों की जान जा चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से 28.04 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 72,235 लोगों ने जान गंवाई है। पोलैंड में कोरोना से 27.68 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 65,897 लोग जान गंवा चुके हैं।

ईरान ने कोरोना संक्रमितों के मामले में मेक्सिको को पीछे छोड़ दिया है यहां कोरोना वायरस से 24.38 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 70,532 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से 23.33 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यह देश मृतकों के मामले विश्व में तीसरे स्थान पर है जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 2,15,547 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 21.02 लाख से अधिक हो गयी है और 45,204 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 17.68 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 60,013 लोगों की जान जा चुकी है।

इंडोनेशिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले 16.51 लाख से ज्यादा हो गए हैं जबकि 44,939 लोगों की मौत हो चुकी है। चेक गणराज्य में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 16.26 लाख से अधिक हो गयी है और इस वायरस के संक्रमण से अभी तक 29,141 लोगों की जान जा चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 15.77 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं और 54,237 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना के संक्रमण से अब तक 14.97 लाख से ज्यादा प्रभावित हुए है और यहां इस महामारी से 17,328 लोगों की मौत हो चुकी है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 8.10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 17,530 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है जहां 7.51 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं वहीं 11,228 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना के उद्गमस्थल चीन में कोरोना से अब तक 1,02,419 लोग संक्रमित हुए है और 4,845 लोगों की इस महामारी में जान जा चुकी है। इसके अलावा दुनिया में अन्य देशों में भी संक्रमितों और मृतकों के मामले में कमोबेश यहीं हाल है।