गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमों के पांच नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।
राज्य की स्वास्थ्य सचिव सह आयुक्त जयंती रवि ने बुधवार को बताया कि राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 38 मामले पाये गये हैं। राजकोट में दो, अहमदाबाद,सूरत और वडोदरा में कोरोना वायरस के एक-एक नए मामले सामने आए हैं। इसमें से एक-एक दुबई से अहमदाबाद और राजकोट आये हैं जिनमें 36 वर्षीय पुरुष राजकोट और 31 साल की महिला अहमदाबाद आयी है जबकि तीन अन्य लोग राजकोट, सूरत और वडोदरा के हैं। उनमें 75 वर्षीय महिला राजकोट, 62 साल का पुरुष सूरत और 32 साल का पुरुष वडोदरा का है।
अब तक सर्वाधिक 14 मामले अहमदाबाद, सात-सात सूरत, वडोदरा छह गांधीनगर, तीन राजकोट और एक कच्छ जिले में हैं जिनमें से अधिकतर हाल में विदेश से लौटे लोग हैं। हीरा कारोबार से जुड़े 69 वर्षीय व्यक्ति की सूरत के एक अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को मौत हो गयी थी। कोराना से संक्रमित मरीज की मौत को यह पहला मामला था। पीड़ित को रक्तचाप और मधुमेह की शिकायत भी थी।
उल्लेखनीय है कि कल चार मामले सामने आए थे उनमें एक 66 वर्षीय पुरुष सऊदी अरब और एक 32 साल का पुरुष संयुक्त अरब अमीरात से सूरत आया था, जबकि दो लोग गांधीनगर के थे।