भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामलों के साथ इनकी संख्या बढ़कर 7645 हो गयी है। मौत के 13 प्रकरणों के बाद मृतकों की संख्या 334 हो गयी है, हालाकि 4269 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में 4862 सेंपल की जांच की गयी, जिसमें से 192 प्रकरण पॉजीटिव आए। निगेटिव रिपोर्ट 3996 रहीं, जबकि 18 सेंपल रिजेक्ट हुए।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3042 है।
इंदौर में 84 नए प्रकरण सामने आने के बाद कुल संक्रमित 3344 हो गए। इंदौर में 126 मौत हुयी हैं और 1673 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। 1545 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में सबसे अधिक प्रकरण इंदौर में ही सामने आए हैं और यह सिलसिला अभी थमा नहीं है।
भोपाल में 22 प्रकरण सामने आने के पश्चात कुल संख्या 1395 हो गयी है। यहां 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 903 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 438 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
इसके अलावा उज्जैन में 658, बुरहानपुर में 293, खंडवा में 236, जबलपुर में 226, नीमच में 157, सागर में 139, खरगोन में 125, धार में 120, ग्वालियर में 120, देवास में 92, मंदसौर में 90, मुरैना में 89, रायसेन में 68, भिंड में 53, बडवानी में 42 और होशंगाबाद में 37 प्रकरण अभी तक दर्ज हुए हैं।
राज्य में 52 में से 51 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है।