Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 343 पर पहुंचा - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 343 पर पहुंचा

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 343 पर पहुंचा

0
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 343 पर पहुंचा
number of corona infected reached 343 In Rajasthan
number of corona infected reached 343 In Rajasthan
number of corona infected reached 343 In Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में आज कोरोना पोजिटिव के 42 नए मामले आने के साथ ही पोजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 343 पर पहुंच गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीकानेर में एक 13 वर्षीय बालक, 15 वर्ष का किशोर और 35 वर्षीया एक महिला पोजिटिव पाई गई है। तीनों एक पोजिटिव के परिजन हैं। जैसलमेर के पोकरण में भी 17 वर्ष से 85 वर्ष तक के छह लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। इनमें 85 वर्षीया वृद्धा है। ये सभी दिल्ली से आए व्यक्ति के सम्पर्क में आये थे। पोकरण में सुबह सात लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई थी।

उधर, जयपुर में भी तीन पुरुषों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। ये तीनों रामगंज क्षेत्र के हैं और तीनों अस्पताल में भर्ती हैं। सुबह भी यहां तीन लोग पोजिटिव पाए गए थे। भरतपुर में भी तीन दिल्ली से आए लोग पाेजिटिव पाए गए हैं।

चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक अजमेर में पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में छह, भरतपुर में आठ, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 14, चूरु में 11, दौसा में छह, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 106, जैसलमेर के पोकरण में 14, झुंझुनूं में 23, जोधपुर में 30, करौली में एक, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 20, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक और कोटा में 10 कोरोना पोजिटिव हैं।

सूत्रों ने बताया कि अब तक 15 हजार 668 सैम्पल की जांच की गई जिनमें 343 पोजिटिव और 14 हजार 740 निगेटिव पाए गए हैं जबकि 575 की रिपोर्ट आनी हैं। इनमें 36 ईरान से लाए गये नागरिक, दो इटैलियन और 305 राज्य के हैं। अब तक 36 संक्रमित स्वस्थ होकर कोराेनामुक्त हो चुके हैं। इनमें 25 को छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है।

31 मई तक बिजली बिल भुगतान स्थगित, जमा कराएं तो 5 फीसदी छूट

जयपुर में सुबह आठ से रात आठ बजे तक निर्भया स्क्वॉड करेगी फ्लैग मार्च