Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लॉकडाउन के 10वें दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार, 75 की मौत - Sabguru News
होम Breaking लॉकडाउन के 10वें दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार, 75 की मौत

लॉकडाउन के 10वें दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार, 75 की मौत

0
लॉकडाउन के 10वें दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार, 75 की मौत
coronavirus outbreak 1.64 lakh deaths due to coronavirus 2404254 lakh people coronavirus infected in world
number of corona positive patients in india rises to 3072
number of corona positive patients in india rises to 3072

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के 10वें दिन इससे संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार के पार हो गया और इसके कहर से मरने वालों की संख्या 75 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार रात तक देश भर में कोरोना वायरस से 3072 लोग संक्रमित हुए हैं और 75 लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं। इस घातक वायरस से संक्रमित हुए 213 लोग हालांकि स्वस्थ भी हो गए हैं।

गौरतलब है कि दो अप्रेल तक इससे 328 लोग ही प्रभावित हुए थे और 12 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों के इसके संक्रमण में आने के बाद पूरे देश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

सरकारी आंकड़े के अनुसार देश भर इस समय 2784 लोग संक्रमण चपेट में हैं। आज सुबह से अब तक इसके कहर से सात लोगों की जानें गई हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में 11 लाख से अधिक लोग अब तक इससे संक्रमित हो चुके हैं और 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि देश भर में कुल संक्रमितों में से 30 प्रतिशत निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुए या उनके संपर्क में आये लोग हैं। पिछले महीने आयोजित तबलीगी जमात में जुटे और उनके संपर्क में आये 1023 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, असम, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, अंडमान-निकोबार, राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश के लोग शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित 58 लोगों की हालत गंभीर है जिनमें केरल, मध्यप्रदेश और दिल्ली के लोग शामिल हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 490 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं। इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 445 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल से आज तक दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 445 हो गई है। कुल 445 मामलों में से दिल्ली के केवल 40 मामले हैं। अन्य संक्रमित तबलीगी जमात में शामिल हुए या विदेशी लोग हैं।

उन्होंने कहाकि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कारण छह लोगों की मौत हुई है जिनमें से तीन मरकज के हैं। उनमें से पांच लोग 60 साल से अधिक उम्र के थे। पांच ऐसे थे जिनको सांस, लिवर या शुगर जैसी गंभीर बीमारियां थीं।

तमिलनाडु में आज 74 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 485 हो गई तथा दो और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या तीन हो गई है। दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होकर राज्य के विल्लीप्पुरम जिले के एक 51 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मुंदियम्बक्कम सरकारी अस्पताल में मौत हो गई है

गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 105 तथा एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। राज्य में अब तक 14 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 144 हो गयी है और इससे अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 नए मामले आने के साथ इससे पीड़ितों की संख्या बढ़कर 49 हो गई और इससे अब तक तीन लोगों की मौत हुई है।

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 हो गई तथा इससे अब तक दो लोगों की मौत हुई है। कश्मीर घाटी में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 14 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। गोवा में कोरोना के एक और मरीज के सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात के 94 सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ शनिवार तक राज्य में जानलेवा कोविड-19 से प्रभावित मरीजों की तादाद बढ़कर 227 हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद समूचे राज्य में तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों की तलाशी का सघन अभियान छेड़ दिया गया है। इस सिलसिले में अब तक 1302 लोगों को चिह्नित किया जा चुका है जिनमें से एक हजार को क्वारंटीन में भेज दिया गया है।

मेरठ में सबसे अधिक तबलीगी जमात के 307 सदस्यों की अब तक पहचान की गई है जबकि वाराणसी में 242,गोरखपुर में 230,बरेली में 148,आगरा में 115, लखनऊ में 83,गौतम बुद्धनगर में 70, प्रयागराज में 51 और कानपुर में 37 जमात से जुड़े लोगों की पहचान की गई है। इसके अलावा जमात से जुड़े 306 विदेशी नागरिक भी मिले है जिनमें सबसे ज्यादा 169 मेरठ में पाए गए हैं।

असम में अब तक पाए गए 25 संक्रमितों में से 24 निजामुद्दीन मरकज के लोग शामिल हैं। राज्य सरकार मरकज के कार्यक्रम में शामिल लोगों की ‘अंतहीन सूची’ प्राप्त कर रही है जिनमें से अधिकतर लोगों ने सरकार को सहयोग देने से इन्कार कर दिया है।