Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश में एक हजार पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या - Sabguru News
होम India City News मध्यप्रदेश में एक हजार पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

मध्यप्रदेश में एक हजार पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

0
मध्यप्रदेश में एक हजार पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
coronavirus update indore recorded 91 fresh covid 19 positive cases total number rises to 7646
coronavirus update indore recorded 92 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2470
coronavirus update indore recorded 92 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2470

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के लगभग साठ और प्रकरण सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक हजार 14 हो गई है। इन साठ लोगों में हाल ही में कुवैत से आए 18 भारतीय भी शामिल हैं, जिन्हें पहले से ही क्वारंटाइन किया गया है।

भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से कल रात जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार भोपाल में कोरोना के कारण अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 564 संक्रमण से मुक्त होकर अपने घरों को लौट गए हैं।

अब भोपाल के विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत मरीजों की संख्या 356 है। इसके अलावा शहर में संस्थागत क्वारंटाइन से कल 189 लोगों को छुट्टी दे दी गई। इस तरह अब तक 2022 व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन से मुक्त हो गए हैं।

बुलेटिन के अनुसार कल जहां लगभग 60 रिपोर्ट पॉजीटिव मिलीं, तो 717 सैंपल निगेटिव आए। भोपाल में अब तक 33 हजार छह सौ 40 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 1014 पॉजीटिव पाए गए हैं।

भोपाल में जहांगीराबाद और मंगलवारा क्षेत्र में सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं। प्रशासन ने कोरोना की चेन तोडने के लिए जहांगीराबाद से अनेक स्वस्थ लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है। दरअसल यह इलाका अत्यंत घना है और इस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाना कठिन हाे रहा है।

वहीं मध्यप्रदेश में कल रात तक 195 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद अब कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4790 हो गई है। राज्य में इस बीमारी की वजह से 243 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि 2315 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं। यह जानकारी कल रात राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन में दी गई है। राज्य के 52 में से 45 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।