Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नंबर एक चेन्नई के सामने होगी सबसे फिसड्डी टीम हैदराबाद की चुनौती - Sabguru News
होम Sports Cricket नंबर एक चेन्नई के सामने होगी सबसे फिसड्डी टीम हैदराबाद की चुनौती

नंबर एक चेन्नई के सामने होगी सबसे फिसड्डी टीम हैदराबाद की चुनौती

0
नंबर एक चेन्नई के सामने होगी सबसे फिसड्डी टीम हैदराबाद की चुनौती
Number one Chennai will face the worst team Hyderabad challenge
Number one Chennai will face the worst team Hyderabad challenge
Number one Chennai will face the worst team Hyderabad challenge

नई दिल्ली। आईपीएल के मौजूदा 2021 सत्र की सबसे फिसड्डी टीम सनराइजर्स हैदराबाद यहां बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 14 के 22वें मुकाबले में अब तक की नंबर एक टीम और तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से भिड़ेगी। हैदराबाद के सामने चेन्नई के विजयी क्रम को रोकने की चुनौती होगी और इसे पूरा करके उसका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

फिलहाल हैदराबाद पांच मैचों में चार हार और एक जीत के साथ दो अंक लेकर आठवें और अंतिम स्थान पर है, जबकि चेन्नई पांच मैचों में एक हार और चार जीत के साथ नंबर एक पर है। हैदराबाद के लिए अच्छी बात चेन्नई जैसी सुस्त पिच से बाहर निकलना है। उसने अपने पिछले पांचों मुकाबले चेन्नई में खेले हैं, जिसमें से वह केवल एक ही जीती है। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाने वाली दिल्ली की पिच पर कहीं न कहीं हैदराबाद के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, हालांकि दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन से यह कहना गलत नहीं होगा कि मैच में काफी हद तक सीएसके का पलड़ा भारी रहेगा।

हैदराबाद अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है, जबकि चेन्नई ने उससे पहले नंबर एक पर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को बुरी तरह से हराया था। बल्लेबाजी, खासकर रवींद्र जडेजा के पारी के अंतिम ओवर में 37 रन ठोकने और गेंदबाजी में तीन विकेट लेने की बदौलत चेन्नई ने बेंगलुरु के खिलाफ 69 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं हैदराबाद को सुपर ओवर में दिल्ली से पराजय मिली थी। रवींद्र जडेजा सहित चेन्नई के लगभग सभी खिलाड़ी फाॅर्म में हैं, चाहे बल्लेबाजी की बात करें, गेंदबाजी की या फील्डिंग की। यही वजह है कि वह लगातार मुकाबले जीत रही है।

युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और अनुभवी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस टीम को अच्छी शुरुआत देकर अच्छा आधार दे रहे हैं, जिससे टीम अच्छा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो रही है। चेन्नई ने पांच में से चार मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की है और हर मुकाबले में 180 से ऊपर का स्कोर बना कर तीन मैचों में जीत हासिल की है। इन चारों मुकाबले में चेन्नई ने क्रमश: 188, 188, 220 और 191 का विशाल स्कोर बनाया है। बात केवल बड़ा स्कोर बनाने की ही नहीं, बल्कि इसे बखूबी डिफेंड करने की भी है, जिसमें गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। खासतौर पर तेज गेंदबाज दीपक चाहर की भूमिका अहम रही है। दीपक ने दो डिफेंडिंग मुकाबलों में आठ विकेट लिए हैं। उनके अलावा सैम करेन, शार्दुल ठाकुर और मोईन अली ने भी अच्छी गेंदबाजी की है।

दूसरी ओर हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अभी तक वो लय प्राप्त नहीं कर पाई, जिसके लिए वो जानी जाती है। टॉप ऑर्डर काे छोड़ दें तो हैदराबाद की बल्लेबाजी में वो दम नहीं दिख रहा है जो उसे मैच जीता पाए। ऐसे में टीम को जीत दिलाने के लिए सारी जिम्मेदारी शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन पर आती दिख रही है। गेंदबाजी में भी वो धार नहीं दिखी है जो विपक्षी खेमे के बल्लेबाजाें को तंग कर पाए। विपक्षी बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोकने की बात हो या स्कोर को डिफेंड करने की हैदराबाद की गेंदबाजी अब तक विफल नजर आई है। ऐसे में अब उसके सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती है। अगर वह यह मैच जीतती है और दो बहुमूल्य अंक प्राप्त करती है तो बेशक उसका काफी आत्मविश्वास बढ़ेगा।