Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जस्टिस रमन होंगे देश के 48वें सीजेआई, कोविंद ने लगाई नियुक्ति पर मोहर - Sabguru News
होम Breaking जस्टिस रमन होंगे देश के 48वें सीजेआई, कोविंद ने लगाई नियुक्ति पर मोहर

जस्टिस रमन होंगे देश के 48वें सीजेआई, कोविंद ने लगाई नियुक्ति पर मोहर

0
जस्टिस रमन होंगे देश के 48वें सीजेआई, कोविंद ने लगाई नियुक्ति पर मोहर
NV Ramana appointed as second CJI of the country
NV Ramana appointed as second CJI of the country
NV Ramana appointed as second CJI of the country

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उच्चतम न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश एन वी रमन को देश का नया मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त किया है।

विधि एवम् न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 124 के उपबंध दो में प्रदत्त शक्ति का इस्तेमाल करते हुए न्यायमूर्ति रमन को नया सीजेआई नियुक्त किया है, जिनका कार्यकाल मौजूदा सीजेआई न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे की सेवानिवृत्ति के बाद से प्रभावी होगा।

इस नियुक्ति से सम्बन्धित वारंट और अधिसूचना न्यायमूर्ति रमन को सौंप दी गई है।

वह देश के 48वें सीजेआई होंगे। उनका शपथ ग्रहण 24 अप्रैल को होगा।