अजमेर। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार को में बड़लिया ग्राम पंचायत में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से प्रदत्त की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक बीएम भामू ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार अजमेर डिस्कॉम प्रत्येक ग्रामीण उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए घरेलू कनेक्शन जारी कर रहा है।
अजमेर डिस्कॉम BPL श्रेणी के उपभोक्ताओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गांव में दूर ढाणी तथा खेतों में निवास करने वालों तक लाइनर खींचकर कनेक्शन प्रदान कर रहा है। विजिलेंस चेकिंग में राज्य सरकार द्वारा बकाया जमा कराने पर छूट दी जा रही है।
ऐसे उपभोक्ता जिनका कनेक्शन कटा हुआ है उनके लिए ब्याज माफी एवं एलपीएस माफी योजना लाई गई है। नए ट्रांसफार्मर लगाकर वोल्टेज की समस्या दूर की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से घरों में LED लाइट का उपयोग करने तथा बिजली के मेन लाइनो पर तारों डालकर या अन्य किसी तरीके से बिजली चोरी करने वालों की सूचना देने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर आरडी बाराहाट, सहायक अभियंता मदार नवीन तमोली, सहायक राजस्व अधिकारी विनीत कुमार जैन, कनिष्ठ अभियंता मदार पारुल शाक्य एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।