हैमिल्टन। टॉम लाथम की नाबाद 101 रन की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन यहां शुक्रवार को बारिश के कारण दिन का खेल निर्धारित समय से पहले समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिये।
इंग्लैंड ने यहां सिडान पार्क में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। मेज़बान न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने अपने दो अहम विकेट मात्र 39 रन जोड़कर गंवा दिये। लेकिन फिर तीसरे विकेट के लिये लाथम और रॉस टेलर ने 116 रन की साझेदारी कर स्थिति संभाली और 54.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाये।
लाथम का पिछले 12 महीने में यह पांचवां शतक है, उन्होंने चाय से पहले आखिरी ओवर में अपना शतक पूरा किया। लाथम ने 164 गेंदों में 15 चौके लगाकर 101 रन बनाये और स्टम्प्स के समय नाबाद लौटे। यह उनका 11वां टेस्ट शतक भी है। टेलर ने 100 गेंदों में आठ चौके लगाकर 53 रन का योगदान दिया। मैच की शुरूआत में ही ओपनर जीत रावल 21 गेंदों में पांच रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जो रूट को कैच दे बैठे।
न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट सातवें ओवर की पहली गेंद पर मात्र 16 रन जोड़कर गंवाया जबकि दूसरा विकेट कप्तान केन विलियम्सन के रूप में 39 के स्कोर पर गिरा, उन्हाेंने 20 गेंदों में मात्र चार रन बनाये। कीवी कप्तान को क्रिस वोक्स ने रूट के हाथों कैच कराया। टेलर ने फिर लाथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 116 रन की साझेदारी कर टीम को 155 तक पहुंचाया। लेकिन वोक्स ने उन्हें भी रूट के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट निकाल दिया। लाथम 101 और हैनरी निकोल्स पांच रन बनाकर नाबाद हैं।
इंग्लैंड ने पिछले मैच की टीम में बदलाव कर जैक लीच की जगह वोक्स को इस मैच में उतारा जिन्होंने पहले ही दिन टीम को 41 रन पर दो विकेट दिला दिये। ब्राॅड को 33 रन पर एक विकेट हाथ लगा। वहीं मैच के तीनों कैच रूट ने लपके।
मैच में चायकाल के बाद केवल तीन ही गेंदें खेली जा सकीं की बारिश आने के कारण फिर अंपायरों ने फाइनल सत्र को रोक स्टम्प्स की घोषणा कर दी। मैच के दूसरे दिन खेल को जल्द शुरू किया जाएगा ताकि पहले दिन के नुकसान की भरपाई की जा सके।