केंद्रापाड़ा। ओडिशा के केंद्रपाड़ा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने एक नाबालिग लड़की का शील भंग करने में कथित संलिप्तता के आरोप में दो नाबालिगों को अंगुल किशोर गृह भेज दिया।
केंद्रपाड़ा के एसडीपीओ जयंत महापात्र के अनुसार दो दिन पहले 11 वर्षीय बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी तभी कुदानगरी थाना अंतर्गत दो नाबालिगों ने मौके पर पहुंचकर उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ दुराचार किया।
पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बाद में कुड़ानगरी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई और प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए कुड़ानगरी पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें रविवार को अंगुल निगरानी गृह पुलिस को भेज दिया।
इसी तरह, मार्शघाई पुलिस ने 17 मार्च को भी एक किशोर के खिलाफ 14 मार्च की शाम को एक नाबालिग लड़की का शील भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। पीड़िता के पिता ने मरशाघई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा कि किशोर अपराध करने के बाद इलाके से फरार हो गया था और किशोर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।