भुवनेश्वर। ओडिशा में सोशल मीडिया पर फर्जी अश्लील वीडियोे के वायरल होने के कारण मानसिक तनाव के चलते एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली है। पटकुरा थाना के अधिकारी सुजीत प्रधान ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा देने वाली उस लड़की ने हाल ही में आत्महत्या कर ली।
सूत्रों के मुताबिक पीड़ित किशाेरी अपने दोस्तों के साथ अपने गांव के पास स्थित स्टूडियों में फोटो खिंचवाने गई थी। फोटोग्राफर अमर दास और उसके सहयोगी रश्मी रंजन मलिक ने वहां उसके फोटो के साथ छेड़छाड़ की। दोनों ने मिलकर उस लड़की के फर्जी अश्लील वीडियो भी बनाए तथा उसके आधार पर किशोरी को ब्लैकमेल भी किया। जब सोशल मीडिया पर अपने फोटो वायरल होने की खबर मिली तो किशोरी ने 20 मई को खुदकुशी कर ली।
पीड़ित लड़की की मां ने 27 मई को इस संबंध में पटकुरा थाना मेें अमर, रश्मी रंजन, निमा मलिक तथा रंजित मलिक पर लड़की के फोटो के साथ छेड़छाड़ करने तथा इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने तथा उसे ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है।
प्राथमिकी के आधार पर संबंधित थानेे ने चारों युवकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं तथा पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। पटकुरा पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है लेकिन इनमे से कोई हाथ नहीं लगा है।