भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से रिकार्ड 69 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 5,241 पहुंच गया।
इससे पहले 12 जुलाई को राज्य में सबसे अधिक 68 मरीजों की मौत हुई थी।इस दौरान राज्य के सभी 30 जिलों से कोरोना के 1,927 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,59,986 हो गई।
इसी अवधि में 2,341 और मरीज कोरोना मुक्त हुए जिसके बाद बुधवार को संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 9,35,007 हो गई। राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 19,685 रह गई है।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 72,061 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें से करीब 2.67 फीसदी कोरोना से संक्रमित पाए गए।
राज्य के केवल दो जिलों- कटक और भद्रक में जांच सकारात्मकता दर (टीपीआर) पांच फीसदी से ऊपर दर्ज की गई है जबकि अन्य 28 जिलों में टीपीआर पांच प्रतिशत से कम है। पश्चिमी ओडिशा के झारसुगुडा जिले में सबसे कम टीपीआर 0.1 प्रतिशत है जबकि कटक में सबसे अधिक 5.5 फीसदी दर्ज की गई है।