अजमेर। सम्प्रदाय विशेष के कब्रिस्तान पर हिन्दू धर्म के पावन ग्रंथ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को इस मामले ने तूल पकड लिया। विश्व हिन्दू परिषद ने इस मामले में मोर्चा संभालते हुए दो टूक कहा है कि पुलिस और प्रशासन इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं लेगा तो हिन्दूजन और संत समाज खुद प्रतिकार करेगा।
अजमेर कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में विहिप की ओर से बताया गया है कि नसीराबाद रोड पर केन्द्रीय खान ब्यूरो के समीप आदर्शनगर में स्थित सम्प्रदाय विशेष के कब्रिस्तान के मुख् गेट पर सनातन हिन्दू धर्म के पवित्र ग्रंथ वेद को लेकर आपत्तिजनक वाक्य (वेद पढना आसान है, वेदना पढना कठिन है) लिखा गया है। वेद सनातन हिन्दू धर्म के आधार एवं संस्कृति के वाहक हैं तथा संपूर्ण हिन्दू समाज की आस्था के बिन्दू हैं।
ऐसे पवित्र ग्रंथ के बारे में अन्य सम्प्रदाय के द्वारा इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी संपूर्ण हिन्दू धर्म का अपमान है। विश्व हिन्दू परिषद इस घृणित कार्य की निंदा करती है। धर्म का यह अपमान संपूर्ण हिन्दू समाज के लिए असहनीय है।
वेद के प्रति इस प्रकार के हन वाक्य को उपर्युक्त कब्रिस्तान के गेट पर से हटवाकर इस प्रकार से दुर्भावनापूर्वक हिन्दू धर्म व समाज को अपमानित करने का कुचक्र करने वाले दोषियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं दांडानात्मक की जाए साथ ही भविष्य में वे इस प्रकार के घृणित कार्य न करें इस बाबत पाबंद करें। अजमेर में अन्य स्थानों पर भी हिन्दू धर्मू संबंधी ऐसे अपमानजनक विषयों पर संज्ञान लेकर ऐसी गतिविधियों को निषेध करें अन्यथा आहत हिन्दूजन एवं संत समाज स्वयं कार्रवाई करने को मजबूर हो जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में विहिप के महानगर मंत्री लोकेश दत्त मिश्र, एडवोकेट शशिप्रकाश इंदौरिया, जिला मंत्री संजय तिवाडी, महानगर मंत्री ओम राय, महानगर सत्संग प्रमुख आनंद पुरोहित समेत कई पदाधिकारी तथा बजरंगदल के प्रखंड संयोजक अभिजीत शेखावत, विमल खेलडिया, कुशाल सैनी, कप्तान राज चितारा, मेहूल राय, हिमांशु सोनवाल, नीरज सिंह, दीपक सिंह, मुकेश सिंह समेत बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।