नयी दिल्ली । पाकिस्तान की अपील पर इस्लामी देशों की सर्वोच्च संस्था इस्लामिक सम्मेलन संगठन (ओआईसी) ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद उठाये गये कदमों की समीक्षा करने के लिए जम्मू कश्मीर के संपर्क समूह के साथ एक आपात बैठक बुलायी है।
पाकिस्तान के समाचार पत्र द डॉन के अनुसार, पाकिस्तान की अपील पर जम्मू कश्मीर के संपर्क समूह के साथ यह बैठक मंगलवार की सुबह 11 बजे ओआईसी के सऊदी अरब के जेदाह स्थित सचिवालय में आयोजित होगी।
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की समीक्षा की जाएगी। ओआईए ने विरोधाभासी कदम उठाते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है। श्रीमती स्वराज को यहां ओआईसी की समग्र उद्घाटन सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। अबु धाबी में एक-दो मार्च को होने वाली विदेश मंत्रियों की बैठक के 46वें सत्र के बाद ही जम्मू कश्मीर के संपर्क समूह के साथ बैठक आयोजित की है।