Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Oil firms cut jet fuel price-एयरलाइंसों को राहत, विमान ईंधन की कीमत छह प्रतिशत घटी - Sabguru News
होम Business एयरलाइंसों को राहत, विमान ईंधन की कीमत छह प्रतिशत घटी

एयरलाइंसों को राहत, विमान ईंधन की कीमत छह प्रतिशत घटी

0
एयरलाइंसों को राहत, विमान ईंधन की कीमत छह प्रतिशत घटी

नई दिल्ली। विमान ईधन की कीमतों में सोमवार से करीब छह प्रतिशत की कटौती की गयी जिससे वित्तीय दबाव झेल रही विमान सेवा कंपनियों को बड़ी राहत मिली है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से विमान ईंधन की कीमत 3,806.44 रुपए यानी 5.86 प्रतिशत घटकर 61,200.36 रुपए प्रति किलोलीटर रह गई जो फरवरी के बाद का निचला स्तर है। जून में इसकी कीमत 65,006.80 रुपए प्रति किलोलीटर थी।

तेल विपणन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को विमान ईंधन की कीमतों में बदलाव करती हैं। अन्य बड़े महानगरों में कोलकाता में विमान ईंधन की कीमत 3,267.56 रुपए घटकर 67,153.85 रुपए, मुंबई में 3,746.25 रुपए घटकर 61,199.79 रुपए और चेन्नई में 3,894.77 रुपए घटकर 62,174.78 रुपए प्रति किलोलीटर रह गई।