नियामे। अफ्रीकी देश नाइजर की राजधानी नियामे के पूर्वी प्रवेश द्वार की मुख्य सड़क पर सोमवार को एक गैस टैंकर में विस्फोट से कम से कम 55 लोगों की जलकर मौत हो गयी तथा 37 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
गृह एवं सार्वजनिक सुरक्षा राज्य मंत्री बजोम मोहम्मद के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक गैस टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया और इससे लीक हो रहे ईंधन काफी संख्या में लोग चुराने का प्रयास करने लगे इस दौरान आग लग गई।
नाइजर के राष्ट्रपति मोहमादोउ इस्सोउफोउ, प्रधानमंत्री ब्रिगी रफिनी, स्वास्थ्य मंत्री इदी इलियासोउ मैनास्सारा और बजोम मोहम्मद ने नियामे के अस्पताल में भर्ती कराए गए पीड़ितों से मिले और उनका हालचाल जाना। इस विस्फोट की चपेट में आई कई कार और मोटरसाइकिल जल गए।