इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Okinawa ने भारत में PraisePro को लॉन्च कर दिया है। यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Praise रेंज का तीसरा स्कूटर है। Okinawa का दावा है कि PraisePro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ग्राहकों को 1 किलोमीटर के सफर पर केवल 20 पैसे का खर्च आएगा। तो चलिए एक नजर डालते है स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर –
बैटरी
Okinawa PraisePro Electric Scooter में ब्रशलेस, वाटरपुफ्र 1 kW (rated)/2.5 kW का DC मोटर दिया गया है। इसमें पावर के लिए 2 kWh लिथियम-ऑयन डिटेचेबल बैटरी दी गई है। इसे तीन घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
स्पीड के तीन मोड़
* Economy मोड पर आपको 30-35 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड
* Sport मोड पर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड
* Turbo मोड पर आपको 65-70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड
रेंज
Okinawa का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर स्पोर्ट मोड में 88 किलोमीटर और इकनॉमी मोड में 110 किलोमीटर तक चलेगा।
वजन
Okinawa PraisePro का ग्राउंड क्लियरेंस 175 मिलीमीटर है। इसका वजन 150 किलोग्राम है।
फीचर्स
इसमें सेंट्रल लॉकिंग, की-लेस एंट्री, फाइंड माय स्कूटर फंक्शन, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी पोर्ट और मोटर वॉक असिस्ट (फ्रंट/रिवर्स मोशन) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्कूटर 2 कलर ऑप्शन- ग्लॉसी रेड ब्लैक और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध है।