नई दिल्ली। मोबाइल ऐप के जरिये कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला ने अगले 12 माह के दौरान सड़कों पर 10,000 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों को उतारने की घोषणा की है।
कंपनी द्वारा आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक उसकी योजना वर्ष 2021 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच करने की है और यह घोषणा उसी योजना का हिस्सा है।
ओला ने बताया कि वह अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए विभिन्न राज्य सरकारों, वाहन निर्माताओं और बैटरी निर्माता कंपनियों से बातचीत कर रही है।