Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Olympian Contest: Congress Fields Krishna Poonia Against Rajyavardhan Singh Rathore from Jaipur Rural-जयपुर ग्रामीण सीट पर दो खिलाड़ियों में रोचक मुकाबला होगा - Sabguru News
होम Breaking जयपुर ग्रामीण सीट पर दो खिलाड़ियों में रोचक मुकाबला होगा

जयपुर ग्रामीण सीट पर दो खिलाड़ियों में रोचक मुकाबला होगा

0
जयपुर ग्रामीण सीट पर दो खिलाड़ियों में रोचक मुकाबला होगा
Olympian Contest: Congress Fields Krishna Poonia Against Rajyavardhan Singh Rathore from Jaipur Rural
Olympian Contest: Congress Fields Krishna Poonia Against Rajyavardhan Singh Rathore from Jaipur Rural

जयपुर। राजस्थान में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में ओलम्पिक में जीतने वाले केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का मुकाबला महिला खिलाड़ी से होगा।

लोकसभा चुनाव में पहले चरण के लिये आज से शुरू हो रहे नामांकन के पहले कल देर रात कांग्रेस ने छह प्रत्याशियों की सूची जारी की है। जिसमें कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली कृष्णा पूनिया का नाम है।

पूनिया ने वर्ष 2010 में कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण, 2006 तथा 2010 में हुये एथेंस गेम्स में कांस्य पदक जीता था। चूरू जिले के सादुलपुर से विधायक कृष्णा पूनिया राठौड़ का मुकाबला करेगी। राठौड़ पहली बार जयपुर ग्रामीण से सांसद बनकर मोदी सरकार में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री बने है।

राठौड़ 2004 में एथेंस ओलम्पिक में रजत पदक, 2002 कॉमनवेल्थ गेम्स में दो स्वर्ण पदक तथा 2006 में हुए कॉमनवेल्थ में एक स्वर्ण तथा एक रजत तथा 2006 में एथेंस गेम्स में एक रजत तथा एक कांस्य पदक जीता था। जातिगत दृष्टि से जयपुर में इस बार मुकाबला राजपूत बनाम जाट का भी होगा।

कांग्रेस ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतार दिये है जिनमें अजमेर से पूर्व मंत्री बीना काक के दामाद रिज्जु झुनझुनवाला काे टिकट दिया गया है। इसी तरह गंगानगर से भरत राम को, झालावाड़ से प्रमोद शर्मा को, भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा तथा राजसमंद से देवकीनंदन को टिकट दिया गया है। भाजपा में अभी बाड़मेर, दौसा, करौली-धौलपुर, भरतपुर, राजसमंद और नागौर में प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन चल रहा है।