नई दिल्ली। सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोपियों में से एक ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत देने की गुहार लगाई है। सुशील कुमार 2 जून 2021 से न्यायिक हिरासत में हैं।
कुमार के वकील ने दायर याचिका में बताया कि अभियुक्त अगस्त 2016 से पूर्वकाल क्रूसिएट लिगामेंट के एंटेरोमेडियल बंडल के फटने से पीड़ित है और तब से वह चिकित्सकीय रूप से इसका इलाज करा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि सफदरजंग अस्पताल दिल्ली द्वारा अभियुक्त की एमआरआई की तारीख 7 जनवरी 2024 बताई गई है, जहां उसे सेंट्रल जेल नई दिल्ली से ले जाया गया था। बीएलके अस्पताल के डॉक्टरों ने 26 जुलाई 2023 को सर्जरी की सलाह दी है और प्रवेश की अस्थायी तारीख 24 जुलाई 2023 होगी। उन्होंने नवीनतम चिकित्सा दस्तावेज दाखिल किए हैं।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार ने अभियुक्त कुमार की ओर से प्रार्थना पत्र सुनने के बाद कहा कि जांच अधिकारी (आईओ) को अभियुक्त के मेडिकल दस्तावेजों को सत्यापित करने और सुनवाई की अगली तारीख पर सत्यापन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया जाता है।
न्यायाधीश ने कहा कि अभियुक्त के चिकित्सा दस्तावेजों और उपरोक्त आवेदन पर दलीलों के संबंध में सत्यापन रिपोर्ट 18 जुलाई 2023 को दाखिल करने के लिए प्रस्तुत करें। आईओ को भी सुनवाई की अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सुशील कुमार पर अन्य लोगों के साथ मिलकर कथित संपत्ति विवाद को लेकर 4 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन धनखड़ और उनके दोस्तों पर कथित तौर पर हमला करने का आरोप है। धनखड़ ने बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मस्तिष्क में चोट के कारण उनकी मृत्यु होना बताया गया।