ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। योगेश्वर दत्त हरियाणा में विधानसभा (Haryana Assembly Election 2019) चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए है। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि वह विधानसभा चुनाव लड़ सकते है।
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हूं। उनकी ईमानदारी ने मुझे पार्टी की ओर आकर्षित किया। पीएम मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर, दोनों युवाओं के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। अगर पार्टी मुझे चुनाव लड़ने के लिए सक्षम मानती है, तो मैं जरूर लड़ूंगा।’
बता दें, योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) ने साल 2012 के लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा वह पद्मश्री से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। योगेश्वर दत्त 2014 के कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने देश का नाम दुनिया में कई बार रोशन किया है। वह एक सफल पहलवान रहे है। वह युवाओं को भी प्रेरणा देते रहते है।