स्पोर्ट्स डेस्क। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए ओमान और स्कॉटलैंड ने भी क्वालिफाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट से छह टीमों ने वर्ल्ड में जगह बनाई, जिनमें पपुआ न्यू गिनी, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान और स्कॉटलैंड की टीम शामिल हैं। इन सभी टीमों को श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ टी20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड खेलने का मौका मिलेगा।
See you in Australia @CricketScotland! pic.twitter.com/h3GIWl5ZzS
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 30, 2019
बुधवार को खेले गए तीसरे क्वालिफाइंग प्लेऑफ मैच में स्कॉटलैंड ने यूएई को 90 रन से मात दी। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 198/6 रन बनाए थे, जिसमें जॉर्ज मुंसे ने 43 गेंदों पर 65 और रिची बेरिंगटन ने 18 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली। इसके जवाब में यूएई की पूरी टीम 18.3 ओवरों में 108 रन पर सिमट गई।
Your 16th and final qualifier for the #T20WorldCup!
Well played Oman 👏 pic.twitter.com/bFjhrGFbWr
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 30, 2019
वहीं दूसरी तरफ ओमान ने हांगकांग के सामने 135 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें जतिंदर सिंह ने 50 गेंदों पर 67* रन की पारी खेली। ओमान के गेंदबाजों ने हांगकांग को नौ विकेट पर 122 रन के स्कोर पर रोक दिया।