स्पोर्ट्स डेस्क फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे है। पहले क्वालीफायर मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम 2-1 से हार गई है। भारत को ओमान ने 2-1 से हराया। हालांकि भारतीय टीम हाफ टाइम तक 1-0 से आगे थी। मैच में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की थी।
मुकाबले के 24वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। छेत्री का यह करिअर का 72वां गोल है। लेकिन मैच के 81 मिनट तक स्कोर यही रहा। इसके बाद ओमान के अल-मंदार ने 82वें और 90वें मिनट में गोल दागकर भारत की हार निश्चित कर दी।
FT: Despite leading for most of the match courtesy of @chetrisunil11's 24th-minute strike, a late brace by Al-Mandhar hands India a defeat in their opening match of the #WCQ.
🇮🇳 1-2 🇴🇲#INDOMA ⚔ #BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ #BlueTigers 🐯 pic.twitter.com/JR0n4D6aUJ
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 5, 2019
अब भारतीय टीम विश्व कप क्वालीफायर्स के अपने दूसरे मैच में 10 सितंबर को कतर के खिलाफ खेलेगी। बता दें, ओमान के खिलाफ भारतीय फुटबॉल टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। भारत और ओमान पिछली बार दिसंबर 2018 में अबुधाबी में एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने हुए थे, जहां मैच गोलरहित ड्रॉ रहा था।