श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर आरोप लगाया कि पुलवामा में आतंकवादी हमला होने के बाद राज्यपाल ने अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी निभाने में असफल रहे।
नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अब्दुल्ला ने कहा कि राज्यपाल ने हमले के बाद घायलों जवानों से मिलने की बजाय प्रत्येक समाचार चैनल पर बयान देते दिखाई दिये। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “जम्मू कश्मीर के राज्यपाल अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी को निभाने में असफल रहे हैं। उन्होंने घायलों से मिलने की बजाय प्रत्येक समाचार चैनल को बयान देकर तथ्यों का घालमेल कर दिया। वह हर चीज के लिए महबूबा मुफ्ती और मुझे ही आरोपी सिद्ध करते दिखाई दिये।”
अब्दुल्ला ने कहा, “जम्मू कश्मीर में ‘सबसे बड़ा’ आतंकवादी हमला हुआ। इसके बावजूद कुछ समाचार चैनल और उनके एंकर इसके लिए केंद्र सरकार और राज्यपाल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने से बच रहे हैं।” उन्होंने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा, “मलिक, जम्मू कश्मीर का छह वर्षों तक कामकाज संभालने वाले व्यक्त की ओर से आपको सलाह है कि कृपया आप इंटरव्यू देना बंद करें। यह काम अपने सलाहकारों पर छोड़ दें। आप ऐसा करके स्थिति को ओर अधिक बिगाड़ने का काम कर रह हैं।”
राज्यपाल को श्रीनगर लौटने की सलाह देते हुए अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “आप कृपया विमान के जरिए श्रीनगर आएं और घायलों से मुलाकात करें। मुख्यालय में बैठक बुलाकर स्थिति का जायजा लें। यह सब कल हो जाना चाहिए था लेकिन कल आप चैनलों को बयान देने में व्यस्त थे।”
उन्होंने कहा, “आप एक राजनीतिज्ञ है। इसलिए इस मामले पर राजनीति करना आपकी सहज प्रवृति है लेकिन यह न तो राजनीति करने का सही समय है और न ही सही अवसर। कृपया आप हर चीज का राजनीतिकरण करने की अपनी इच्छा को दबाकर एक बार राजनेता बनिए। आपकी पार्टी भले ही ऐसा न करे लेकिन पूरा राष्ट्र आप की सराहना करेगा।”