Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ओएसएम ने लॉन्च की लंबी रेंज वाली ई थ्री व्हीलर विक्टर, कीमत 5 लाख - Sabguru News
होम Business Auto Mobile ओएसएम ने लॉन्च की लंबी रेंज वाली ई थ्री व्हीलर विक्टर, कीमत 5 लाख

ओएसएम ने लॉन्च की लंबी रेंज वाली ई थ्री व्हीलर विक्टर, कीमत 5 लाख

0
ओएसएम ने लॉन्च की लंबी रेंज वाली ई थ्री व्हीलर विक्टर, कीमत 5 लाख

नई दिल्ली। विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस पर ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने भारत में दुनिया की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ‘विक्टर’ लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में सरकार की सब्सिडी के बाद एक्स शोरूम आरंभिक मूल्य 5 लाख रुपए है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि विक्टर में 20 केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी पैक का पावर है जो सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर ले जाएगा और यह इस सेगमेंट में पहली बार होगा। विक्टर की बुकिंग आज से ओएसएम डीलरशिप में शुरू है। बुकिंग की राशि 9,999 रुपए है और नवंबर 2022 से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी शुरू होगी।

कंपनी के संस्थापक और अक्षय उदय नारंग ने कहा कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी का यह दृढ़ विश्वास है कि आने वाला कल पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों का है और यह ‘ग्रीन, जेनुइन और ग्राउंड ब्रेकिंग’ वाहनों के उत्पादन को भावी परिवहन का आधार मानती है।

ओमेगा सेकी मोबिलिटी भारत में ईवी प्रौद्योगिकी की अग्रणी कम्पनी है और अपने नए, फ्यूचरिस्टिक ईवी वाहनों और समाधानों के साथ अपनी दूरदृष्टि साकार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ओएसएम विक्टर ओएसएम को लास्ट माइल डिलीवरी वाहनों में और आगे ले आएगा और पहले से बाजार की दिग्गज इस कंम्पनी की प्रगति को पर लगा देगा। यह वाहन देश के ई-कॉमर्स कारोबार की विभिन्न लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी संबंधी जरूरतें बखूबी पूरी करेगा।

उन्होंने कहा कि लास्ट माइल डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में भरोसेमंद और सस्ता माल परिवहन के लिए लंबी दूरी वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी दिखी है। हम एक नई मिसाल और हमारे उद्योग का पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ओएसएम विक्टर लॉन्च कर बहुत उत्साहित हैं।

यह सिंगल चार्ज से 250 किमी की रेंज देगा। वाहन में नवीनतम तकनीक है और दमदार कार्य प्रदर्शन है। इस तरह ओएसएम ने भारत को दुनिया के मानचित्र पर स्थापित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस वाहन की माल परिवहन क्षमता 450 किलोग्राम है।