मॉस्को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान और तालिबान के साथ वार्ता रद्द कर दोनों देशों को बड़ा झटका दिया है। ट्रंप ने राजधानी काबुल में हुए हमले की वजह से अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और तालिबान प्रमुख के साथ बैठक रद्द करने का फैसला लिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, गनी 13 सदस्य प्रतिनिधि मंडल के साथ शुक्रवार को अमेरिका दौरे पर जा रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी। ट्रम्प ने ट्विटर पर कहा, “अफगानिस्तान के राष्ट्रपति और तालिबान के प्रमुख नेताओं के साथ रविवार को कैंप डेविड पर मैं अलग-अलग गुप्त मुलाकात करूंगा।” वहीं ट्रंप ने कहा, “ दुर्भाग्यवश तालिबान ने काबुल में हमला किया जिसमे हमारे एक सैनिक समेत अन्य 11 लोगों की मौत हो गई। इसकी वजह से मैंने सभी शान्ति वार्ता रद्द कर दी है।”
ट्रंप ने आगे कहा, तालिबान स्थिति को और बदतर बना दिया है। यदि वे शांति वार्ता के दौरान संघर्ष विराम के लिए सहमत नहीं हो सकते हैं और यहां तक कि 12 निर्दोष लोगों को मार सकते हैं, तो शायद वैसे भी एक सार्थक समझौते पर बातचीत करने की वे ताकत नहीं रखते। इससे पहले अफगान सरकार ने अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते के नकारात्मक पहलुओं पर चिंता जाहिर की थी।