Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
छतरपुर में डेढ़ वर्ष की एक बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाव कार्य जारी - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Chhatarpur छतरपुर में डेढ़ वर्ष की एक बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाव कार्य जारी

छतरपुर में डेढ़ वर्ष की एक बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाव कार्य जारी

0
छतरपुर में डेढ़ वर्ष की एक बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाव कार्य जारी

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में आज दोपहर डेढ़ वर्ष की एक बच्ची बोरवेल में गिर गयी। बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। हालांकि रात्रि 11 बजे तक बच्ची को निकाल नहीं जा सका है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के दौनी गांव में राकेश कुशवाहा की डेढ़ वर्षीय बच्ची दिव्यांशी खेत में स्थित एक बोरवेल में अचानक गिर गई थी। बच्ची बोरवेल में करीब 15 से 16 फिट की गहराई में फंसी हुई है।

घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ रेस्क्यू दल को मौके पर रवाना किया गया था। बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। मौके पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासनिक अमला राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

रेस्क्यू कार्य को गति देने और बोरवेल में फंसी बच्ची दिव्यांशी को सुरक्षित निकालने के लिए होमगार्ड, एसडीइआरएफ, सेना एवं पुलिस के दलों द्वारा लगातार प्रयास जारी है। जिला प्रशासन द्वारा स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रेस्पॉन्स फोर्स के दल को ग्वालियर से बुलाया गया है।

बचाव दल द्वारा बोरवेल के समीप गड्ढा खोदने का काम दोपहर से जारी है, जो अब लगभग पूरा हो गया है। बच्ची को निकालने के लिए सुरंग बनाने का काम तेजी से जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द बच्ची को सकुशल निकाल लिया जाएगा
बोरवेल में फंसी बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य टीम द्वारा ऑक्सीजन एवं अन्य सामग्री बच्ची तक पहुंचाई जा रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि छतरपुर के दौनी गांव में बोरवेल में गिरी मासूम बेटी दिव्यांशी को निकालने का प्रयास जारी है। जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं। वे स्वयं सतत टीम के सम्पर्क में हैं। उन्होंने ईश्वर से बेटी के सकुशल बाहर निकलने की कामना की है।