Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
One country one ration card scheme launched in india - Sabguru News
होम Delhi मोदी सरकार ने लागू की ‘एक देश एक राशन कार्ड योजना’

मोदी सरकार ने लागू की ‘एक देश एक राशन कार्ड योजना’

0
मोदी सरकार ने लागू की ‘एक देश एक राशन कार्ड योजना’
One country one ration card scheme launched
One country one ration card scheme launched
Modi government implemented one country one ration card scheme

नयी दिल्ली | खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज ‘ एक राष्ट्र एक राशन कार्ड ’ योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि अगले वर्ष एक जून से यह योजना पूरे देश में लागू हो जायेगी । 

पासवान ने इस योजना की शुरुआत के बाद संवादददाताओं से कहा कि वर्ष 2020 में एक जून से किसी भी राज्य का व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से राशन ले सकता है । आज से महाराष्ट्र और गुजरात तथा आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगना के लाभार्थी इन दोनों राज्यों के किसी भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से राशन ले सकते हैं । उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से सबसे अधिक फायदा मजदूरों को होगा जों मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं । 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र , गुजरात , आन्ध्र प्रदेश , तेलंगना , पंजाब , हरियाणा ,झारखंड, कर्नाटक , केरल , राजस्थान और त्रिपुरा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत है और सबसे पहले इन राज्यों को आपस में जोड़ा जायेगा । पूरे देश में 4.25 लाख सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकाने हैं । 

पासवान ने कहा कि अगले वर्ष जनवरी तक हर हालत में सभी अनाज डीपों को ऑन लाइन कर दिया जायेगा । लोगों को पॉश मशीन के माध्यम से राशन दिया जाता है जिसके लिए बिजली और इंटरनेट सुविधा का होना जरुरी है । बिजली और इंटरनेट की सुविधा नहीं होने पर इसमें समस्यायें आती है ।