अजमेर। राजस्थान में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई।
अस्पताल कोविड-19 के प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि अजमेर ब्यावर के बीच खरवा क्षेत्र के देवगढ़ की निवासी 52 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उन्हें कल ही गंभीर अवस्था में यहां लाया गया था। उनकी दोनों किडनियां काम नहीं कर रही थी और वह डायलिसिस पर थी। कोरोना प्रोटोकॉल नियमों के अनुसार मृतक महिला का अंतिम संस्कार अजमेर में ही पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ किया जाएगा।
इस मौत के बाद अजमेर में मृतकों का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है जिसमें से एक की मृत्यु अस्पताल के बाहर हुई थी इसलिए अस्पताल प्रबंधन 19 मृत्यु का रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है।
अजमेर के इसी अस्पताल में आज आठ नए कोरोना पोजीटिव मरीज भर्ती हुए हैं जिनमें एक 13 वर्षीय बच्चा नागौर का है जो अजमेर से नागौर जाकर इलाज कराना चाहता है।