Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
One crore hemp recovered from Chhapra Tata Express train smuggler arrested - Sabguru News
होम Bihar छपरा-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन से एक करोड़ का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

छपरा-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन से एक करोड़ का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

0
छपरा-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन से एक करोड़ का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

छपरा। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के टाटानगर से बिहार में सारण जिले के छपरा आ रही छपरा-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन से राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने करीब 25 किलो गांजा बरामद किया है।

रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि ट्रेन के बी2 कोच में एक महिला और एक पुरुष के ट्राली बैग की जांच समस्तीपुर रेल थाने के जवानों ने की। तलाशी के दौरान ट्राली बैग में 24 पैकेट में रखे 25 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त कर लिया।

श्री सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में महिला एवं पुरुष तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक की बताई जा रही है।