Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज से बाहर वनडे कप्तान बावुमा - Sabguru News
होम Sports Cricket पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज से बाहर वनडे कप्तान बावुमा

पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज से बाहर वनडे कप्तान बावुमा

0
पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज से बाहर वनडे कप्तान बावुमा
One-day captain Bavuma out of domestic T20 series against Pakistan
One-day captain Bavuma out of domestic T20 series against Pakistan
One-day captain Bavuma out of domestic T20 series against Pakistan

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम के कप्तान तेंबा बावुमा मांसपेशियों में खिंचाव के बाद अस्वस्थ होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी चार मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन टीम की कमान संभालेंगे।

बावुमा को यहां गत बुधवार को सेंचुरियन में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लग गई थी। उनके अलावा टीम के अनुभवी बल्लेबाज रैसी वान डेर डुसेन और अन्य कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं। रैसी वान डेर डुसेन की बाईं टांग पर मांसपेशियों में खिंचाव आया है, हालांकि चयनकर्ताओं ने उनका नाम टी-20 टीम में रखा है।

दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने वनडे सीरीज के बाद कहा, मैं पागल था जो रैसी वान डेर डुसेन पर इस टी-20 में खेलने की कोशिश करने का जाेर डाल रहा था। वह अभी भी टीम में हैं। हम उम्मीद करते हैं एक चमत्कार से जल्द ठीक हो जाएं, लेकिन उनके खेलने की संभावना कम है।

वहीं ड्वैन प्रीटोरियस अपने रिब फ्रैक्चर से उबरने की कोशिश कर रहे हैं और फिलहाल उन्हें टी-20 श्रृंखला में खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी गई है। चयनकर्ताओं ने एडन मार्करम, आंदिले फेहलुकवेओ, डेरिन डुपाविलोन और वियान मुल्डर को रिटेन करने का फैसला किया है, जबकि रीजा हेंड्रिक्स को उनके पहले बच्चे के जन्म के बाद श्रृंखला से बाहर रहने की अनुमित दी गई है। दक्षिण अफ्रीका के लिए चार टी -20 मुकाबले खेल चुके काइल वेरिन भी 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। उनके अलावा टीम में तीन अनकैप्ड तेज गेंदबाज सिसंडा मागला, मिगेल प्रीटोरियस, लिजाद विलियम्स और ऑफ स्पिनर विहान लुबे शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका शुरुआती दो टी-20 मुकाबले यहां 10 और 12 अप्रैल को खेलेगी, जबकि आखिरी दो मुकाबले 14 और 16 अप्रैल को सेंचुरियन में खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम:- हेनरिक क्लासेन (कप्तान), जोर्न फॉर्चुन, एडन मार्करम, आंदिले फेहलुकवेओ, ब्यूरन हेंड्रिक्स, जियोर्ज लिंडे, रैसी वान डेर डुसेन, जानेमन मलान, सिसंडा मागला, वियान मुल्डर, तबरेज शम्सी, लुथो सिपांला, काइल वेरिन, पिते वान बिल्जोन, डेरिन डुपाविलोन, मिगेल प्रीटोरियस, लिजाद विलियम्स, विहान लुबे।