सिरोही। सिरोही जिले के रोहिडा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बडा हादसा हुआ जिसमें सवारियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर सडक किनारे खड्डे में पलटी गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई व 15 अन्य लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार रोहिडा थाना क्षेत्र के उपलाखेजडा में दानबोर जाने वाली ढलान पर तेज गति से चल रही जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जीप में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई व 15 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
सूचना पाकर रोहिडा थाना पुलिस व 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को देलदर के प्राथमिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को राजकीय अस्पताल भेजा गया जहां पांच की स्थिति गम्भीर होने पर उन्हें सिरोही रैफर कर दिया गया।
घटना के समय जीप ओवरलोड होने के कारण पलटना बताया जा रहा है। परिवन विभाग ओवरलोड वाहनों पर कोई कारवाई नहीं कर रहा इसके चलते ही यह बडा हादसा हुआ।
घटना में उपलाखेजड़ा निवासी सिंगा पुत्र नाना गरासिया की मौके पर ही मौत हो गई व उपलाखेजड़ा निवासी देवाराम पुत्र बाबूराम गरासिया, मीन निवासी नारा पुत्र अर्जुन, मसरी पत्नी नारा गरासिया, निचलाखेजड़ा निवासी रतना पुत्र धना गरासिया, राणपुर निवासी भीखी पत्नी लालाराम गरासिया, झूमा पुत्र पूना गरासिया, उपलाखेजड़ा निवासी गीता पत्नी सिंगाराम गरासिया, पोसीतरा, गुजरात के धाराबेरी निवासी वक्ता पुत्र मोती गरासिया, बाबू पुत्र कानाराम गरासिया, खापा, निचलाबांध, अमीरगढ़ निवासी मेबली पत्नी रमला गरासिया, पोसीतरा निवासी लीला पत्नी सिंगाराम गरासिया सहित कुल 15 लोग घायल हो गए।