रियाद। सऊदी अरबिया के आभा इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर यमन के विद्रोहियों के हमले में सीरिया के एक नागिरक की मौत हो गई है जबकि 21 अन्य जख्मी हुए हैं। संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र समेत कई देशों ने हमले की निंदा की है।
रियाद की अगुवाई वाले गठबंधन ने बताया कि यह हमला रविवार को किया गया। सैनिक गठबंधन ने कहा कि आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ईरान समर्थित हौती आतंकवादियों ने हमला किया।
सऊदी प्रेस एजेंसी ने अधिकारी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हमले में सीरिया का एक नागिरक मारा गया और 21 अन्य घायल हुए हैं। गठबंधन ने यह ब्योरा नहीं दिया कि हमला कैसे किया गया।
संयुक्त अरब अमीरात ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग विभाग की तरफ से जारी बयान में हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की गई है। मंत्रालय ने हमले में मारे गए सीरियाई नागरिक के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। मिस्र, कुवैती, जॉर्डन, बहरीन, अफगानिस्तान और यमन ने भी हमले की निंदा की है।