जींद। हरियाणा के जींद जिले में बुधवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसे जिले में इस महामारी से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।
जिला प्रशासन के अनुसार मृतक की पिल्लूखेड़ा निवासी था और आढ़त का काम करता था। कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उसका रोहतक पीजीआई अस्पताल में इलाज चल रहा था। तबीयत बिगड़ने पर उसे वेटिलेटर पर रखा गया था। बुधवार सुबह उसकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
वह गत वर्षों से गुर्दे के रोग भी पीड़ित था और गत सात मई को बेटे के पास दिल्ली चला गया था और इलाज कराने के बाद गत 24 मई को परिवार के साथ पिल्लूखेड़ा लौटा था। दिल्ली से लौटने के बाद उसे बुखार और खांसी की शिकायत हो गई।
उसका सफीदों के नागरिक अस्पताल में गत 29 मई को कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया था तथा 31 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसे रोहतक पीजीआई अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया था। जींद में अब तक कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक का शव जींद नहीं लाया जाएगा और रोहतक में ही अंतिम संस्कार होगा।